देहरादून : (फरमान मलिक) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था, पुनर्निर्माण कार्यों, पर्यटन एवं जनसुविधाओं से संबंधित व्यापक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को त्वरित राहत, सुरक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात समाप्त होते ही मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों में प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय रहे। वर्षा काल तक पर्याप्त राहत सामग्री एवं ड्राई राशन सुनिश्चित किया जाए। आपदा प्रभावितों के ठहरने, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावितों को मानकानुसार सहायता राशि दी जाए। अस्पतालों की व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित रोगों से बचाव के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं।

कानून व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। अनधिकृत दस्तावेज़ जारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जाए और गौवंश के संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

बरसात के बाद पुनर्निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों में तेजी लाने, स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने और चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुचारु रूप से संचालित कराने पर जोर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता अभियान की विस्तृत तैयारी करने के भी निर्देश दिए। इसके तहत ग्राम स्तर पर चौपाल कार्यक्रम, जिलास्तरीय जनसुनवाई, तहसील दिवस और बहुद्देशीय शिविर नियमित आयोजित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि 1905 सीएम हेल्पलाइन और 1064 एंटी करप्शन कैंपेन की कार्यवाही निरंतर जारी रहे। डिजास्टर वॉलंटियर, संकट मोचन दल और जनपद स्तर पर मॉक ड्रिल कराए जाएं।

बैठक में प्रमुख सचिव, सचिवगण, डीजीपी, अपर पुलिस महानिदेशक, गढ़वाल कमिश्नर, विशेष सचिव और सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version