रुड़की : (फरमान मलिक) खानपुर क्षेत्र के मोहनावाला निवासी रविंद्र कुमार के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से लिंक भेजा गया, जिसे क्लिक करते ही उनका फोन हैक हो गया।

हैकर्स ने तुरंत उनके बैंक खाते से 98 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। घटना के दौरान मोबाइल में एक स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन इंस्टॉल हो गई, जिससे हैकर ने खाते तक पहुंच बनाई।

पैसे उड़ने के बाद रविंद्र ने तुरंत अपने बैंक से संपर्क कर अकाउंट फ्रीज कराया और खानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर ठगी की कार्रवाई में जुट गई है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version