खानपुर : (फरमान मलिक) मुंबई की सुप्रतिष्ठित संस्था रंगोत्सव सेलिब्रेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में नेशनल कन्या इंटर कॉलेज, खानपुर की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में 18 छात्राओं को गोल्ड, 10 छात्राओं को सिल्वर और 09 छात्राओं को ब्रॉन्ज मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विजयी छात्राओं का कॉलेज प्रबंधन द्वारा सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया। इनमें से 18 छात्राएं अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।

कॉलेज प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता और प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने बताया कि कला अध्यापिका वंदना जोशी के मार्गदर्शन में आयोजित ग्रीटिंग कार्ड, हैंडराइटिंग, कलरिंग, कोलाज मेकिंग, स्केचिंग और कार्टून मेकिंग प्रतियोगिता में कुल 101 छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इनमें से 37 छात्राओं ने पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया।
स्वर्ण पदक विजेताओं में मीनाक्षी, प्रियांशी, सलौनी, अक्षी कांबोज, साईना अंसारी, खुशी, अंशिका, रितिका, कार्तिकू देव, निधि, प्रगति, जाहनवी, शिवानी, रूचि, वंशिका, किट्टू और आयशा अंसारी शामिल रहीं।
रजत पदक विजेताओं में मानसी, प्रियांशी, छवि, अनुष्का चौधरी, कशिश, दिव्या, ज्योति, मुस्कान, वंशिका और गुरप्रीत कौर रहीं।
कांस्य पदक विजेताओं में राखी, रश्मि, अंशु पंवार, सलौनी, रितिका, आरती, कार्तिकू देवी, अंशिका और कशिश शामिल हैं।

विभिन्न श्रेणियों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए चयनित छात्राओं में कलरिंग में प्रियांशी, अंशिका भारद्वाज, कार्तिकु देव और शिवानी; हैंडराइटिंग में वंशिका, अनुष्का चौधरी, ज्योति, अंशु पंवार और कार्तिकू देव; कोलाज में आरती; कार्टून मेकिंग में साईना अंसारी; स्केचिंग में अंशिका, दिव्या और कशिश; तथा ग्रीटिंग कार्ड में राखी, गुरप्रीत कौर, आयशा और राजिया को शुभकामनाएं दी गईं।
रंगोत्सव सेलिब्रेशन की ओर से कला अध्यापिका वंदना जोशी, प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता और प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पारस चौधरी ने किया।
इस दौरान मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, गायत्री, सुधा रानी, बबीता देवी, संजय गुप्ता, डॉ. रजना, नूतन, अनुराधा, वंदना जोशी, रूबी, सोमेन्द्र सिंह पंवार, अमित कुमार, विशाल कुमार, ओमपाल सिंह, बृजपाल, अशोक कुमार, सुंदरी और जावेद सहित कई लोग मौजूद रहे।
Share this



