रुद्रपुर : (फरमान मलिक) विदेश भेजने के नाम पर एक किसान से करीब 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने रुद्रपुर के एक ओवरसीज ऑफिस संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिलासपुर, जिला रामपुर निवासी तजिन्दर सिंह ने बताया कि वह पेशे से किसान है। उसकी मुलाकात रुद्रपुर स्थित सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में संचालित एचटी ओवरसीज के संचालक सुमित जैन से हुई थी, जिसने खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताया। आरोपी सुमित मूल रूप से लुधियाना, पंजाब का रहने वाला है।

सुमित ने तजिन्दर को रूस भेजने का झांसा दिया और पासपोर्ट रिन्यू कराने व वीजा दिलाने के नाम पर कुल 10 लाख 20 हजार रुपये ले लिए। 29 दिसंबर 2024 को दोनों के बीच एक अनुबंध भी हुआ था, लेकिन तय समय के बाद न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही पैसे लौटाए गए।

कई बार संपर्क की कोशिश के बावजूद जब आरोपी नहीं मिला और फोन भी बंद हो गया, तो तजिन्दर ने 12 मार्च को थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version