हरिद्वार : (फरमान मलिक) गाजीवाली क्षेत्र में एक महिला की दर्दनाक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद महिला के शव को पहचान छिपाने के उद्देश्य से हाईवे किनारे फेंककर आग के हवाले कर दिया। शव बुरी तरह जल जाने के कारण मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए।
श्यामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के सामने फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती मृतका की पहचान करना है। बताया जा रहा है कि शव पूरी तरह से जल चुका है, जिससे पहचान मुश्किल हो गई है।

पुलिस आसपास के थानों और जिलों से गुमशुदगी के मामलों की जानकारी जुटा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि पहचान की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
फिलहाल अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और सूचना तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
Share this

