Iran Attack US: ईरान ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं। कतर की राजधानी दोहा में भी विस्फोट की आवाजें सुनी गई हैं।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/06/किस-किस-को-अब-भी-बकरियाँ-चरती-दिख-रही-हैं__-🐐_ये-क़तर-है_जिस-रफ.mp4

यह धमाके तब हुए हैं, जब कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के जवाबी हमले की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस बीच कतर ने पहले ही अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है।

अमेरिकी दूतावास ने अपने सभी नागरिकों को आगामी सूचना तक सुरक्षित ठिकानों पर रहने को कहा है।

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किसी अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमला करने वाला ईरान पहला देश है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version