रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग जिले में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय कुछ यात्री बस से बाहर छिटक गए, जिनकी तलाश जारी है। बस में करीब 20 लोग सवार थे.

हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। एक व्यक्ति के शव को भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य व्यक्तियों की खोजबीन एवं रेस्क्यू अभियान जारी है।

घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस बल, और स्थानीय प्रशासन की टीमें समन्वित रूप से राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। संपूर्ण अभियान वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है।

सीएम धामी ने इस दुखद हादसे पर “X” पर कहा “जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version