रुड़की : (फरमान मलिक) करीब डेढ़ करोड़ रुपये के बड़े बैंक घोटाले में फरार चल रहे दो प्राइवेट कर्मचारी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गए। मामला 3 मई 2023 का है, जब एसबीआई मुख्य शाखा, जादूगर रोड, रुड़की के तत्कालीन शाखा प्रबंधक नवलेन्द्र झा ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोप था कि बैंक से 1.60 करोड़ रुपये का गबन किया गया है। जांच उपनिरीक्षक आनंद मेहरा को सौंपी गई, जिसमें सामने आया कि अशोक कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी आदर्श नगर, रुड़की और टीपू कुमार पुत्र बलधार सिंह निवासी सालियर, रुड़की—दोनों प्राइवेट तौर पर बैंक में कार्यरत थे और गबन में सीधे तौर पर शामिल थे।
लंबे समय से वांछित चल रहे इन दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने विशेष प्रयास कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर दोनों का चालान न्यायालय को भेज दिया है।

Share this

