नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। यह बैठक 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार आयोजित की गई।

सरकार ने इस बैठक में जातिगत जनगणना, गन्ना किसानों के लिए राहत और मेघालय-असम को जोड़ने वाले नए हाइवे जैसे बड़े मुद्दों पर निर्णय लिए।

केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले में जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है। इसे मूल जनगणना के साथ ही शामिल किया जाएगा। इस कदम से सामाजिक और आर्थिक नीतियों को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। यह फैसला सामाजिक समावेश और समानता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version