पिरान कलियर : (फरमान मलिक) नशा मुक्त देवभूमि–2025 अभियान के तहत कलियर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए एक और सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अभियान के दौरान पुलिस ने 74 वर्षीय नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से 102 ग्राम अवैध चरस बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, 24 नवंबर 2025 को झुग्गी-झोपड़ी, आरिफ होटल के पास से रैबर अली उर्फ चांद बाबा, पुत्र हाजी सकूर, निवासी अफदाल साहब रोड, झुग्गी-झोपड़ी कलियर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कबाड़ का काम करता है और उसने पूछताछ में बताया कि वह कभी-कभी अपने उपयोग के लिए नशा लाता है, जिसमें से थोड़ा मुनाफे के लिए बेच भी देता है।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इस बार उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 329/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. रैबर अली उर्फ चांद बाबा, पुत्र हाजी सकूर, निवासी अफदाल साहब रोड, झुग्गी-झोपड़ी कलियर, हरिद्वार
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 329/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कलियर
2. मु0अ0सं0 7/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कलियर
3. मु0अ0सं0 102/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कलियर
बरामदगी
– 102 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग 25,000 रुपये)
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान
2. कांस्टेबल प्रकाश मनराल
3. कांस्टेबल सुनील कुमार
4. होमगार्ड राजेंद्र
5. होमगार्ड लोमश
Share this



