धराली : : (फरमान मलिक) उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। मौके पर पुलिस, प्रशासन, फायर ब्रिगेड, SDRF, NDRF, ITBP और सेना की टीमें संयुक्त रूप से कार्य में जुटी हुई हैं।

गंभीर हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और अन्य आपदा राहत टीमें भी धराली के लिए रवाना की गई हैं। लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और भू-स्खलन के कारण कई स्थानों पर गंगोत्री हाईवे बाधित है, जिससे राहत टीमों को मौके पर पहुँचने में काफी कठिनाई हो रही है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग जारी है।
आपको बता दे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी स्थित धराली गांव में मंगलवार सुबह बादल फटने की भीषण घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। खीरगंगा नाले में अचानक उफान आने से आए जलसैलाब ने स्थानीय बाजार, होटल और कई घरों को तबाह कर दिया। कई लोगों के मलबे में दबे होने और अनेक के घरों में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

जैसे ही पानी का सैलाब गांव की ओर आया, अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। दुकानें, वाहन और होमस्टे बह गए। पूरे इलाके में मलबा और तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। राहत एवं बचाव कार्यों में SDRF, NDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें जुटी हैं।
Share this

