हरिद्वार : (फरमान मलिक) ज्वालापुर क्षेत्र में सर्राफ परिवार को खाने में जहर देकर बेहोश करने की साजिश रचने वाले प्लेसमेंट एजेंसी संचालक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

मामला हरिलोक कॉलोनी निवासी गौरव कुमार की शिकायत पर सामने आया था। शिकायत के मुताबिक, घरेलू काम के लिए रखी गईं नेपाली मूल की दो नौकरानियां — अनिशा राय और पुष्पा — ने परिवार के चार सदस्यों को चोरी के इरादे से जहरीला पदार्थ मिला खाना खिलाया, जिससे सभी बेहोश हो गए।
जांच में खुलासा हुआ कि इन नौकरानियों को दिल्ली स्थित “सूरज प्लेसमेंट” एजेंसी चलाने वाले हीरा लामा और उसकी पत्नी ने इस मकसद से भेजा था कि मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाए। योजना के तहत परिवार को नशीला खाना खिलाया गया, लेकिन मकान मालिक की बेटी अचानक घर आ गई, जिससे दोनों नौकरानियां चोरी किए बिना ही फरार हो गईं।

ज्वालापुर पुलिस ने छापेमारी कर दिल्ली के सूरज प्लेसमेंट ऑफिस से हीरा लामा को गिरफ्तार किया और मुकदमे में धारा 61(2) बीएनएस भी जोड़ी गई। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, वहीं पुलिस की टीमें फरार नौकरानियों की तलाश में दिल्ली और नेपाल बॉर्डर पर जुटी हुई हैं।
Share this

