मंगलौर : (फरमान मलिक) कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने अपने सौतेले पिता पर छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का बीते अप्रैल माह में निधन हो गया था। इसके बाद से उसका सौतेला पिता उस पर गलत नजर रखने लगा। आरोप है कि जून माह के दौरान कई बार उसने उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता के अनुसार, घटना के समय उसकी उम्र करीब 17 साल छह माह थी। तहरीर के आधार पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने उसके सौतेले पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
Share this

