हरिद्वार : (फरमान मलिक) बीती रात लगभग 12:30 बजे कंट्रोल रूम से कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला पति से विवाद के बाद अपनी दो बच्चियों संग हरकी पैड़ी पहुंच गई है और आत्महत्या की धमकी दे रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस ने 6 टीमें गठित कीं, जिनमें 4 टीमें ग्राउंड पर और 2 टीमें कंट्रोल रूम में लगाई गईं।

लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने महिला और बच्चियों को अपर रोड से घाट की ओर जाते देखा और समय रहते सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद पति को मौके पर बुलाकर चौकी हरकी पैड़ी पर दोनों की काउंसलिंग कराई गई।
समझाने-बुझाने के बाद महिला और बच्चियों को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया गया। हरिद्वार पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से एक परिवार बड़ी अनहोनी से बच गया। परिवारजनों ने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया।

Share this

