रुड़की : (फरमान मलिक) प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि.) की वार्षिक आम सभा रविवार को श्री गार्डन, रुड़की में आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया सर्वसम्मति से सम्पन्न हुई। निर्विरोध हुए इन चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए प्रिंस शर्मा और महामंत्री पद के लिए मोनू शर्मा का चयन किया गया। बैठक में उत्साह, सौहार्द और संगठन की एकजुटता देखने को मिली।

चुने गए पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष के रूप में आरिफ नियाजी, सचिव पद पर सलमान मलिक और कोषाध्यक्ष पद पर शहजाद राजपूत चुने गए। वहीं निदेशक मंडल में चौ. अनवर राणा, प्रवेज़ आलम, देशराज पाल, अमित शर्मा, पुनीत रोहिला और विशाल यादव को सर्वसम्मति से चयनित किया गया।
चुनाव परिणाम घोषणा के बाद नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं। पूरे कार्यक्रम में सौहार्द और उमंग का वातावरण रहा।

नवनियुक्त अध्यक्ष प्रिंस शर्मा और महामंत्री मोनू शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब को नई ऊर्जा, पारदर्शिता और एकजुटता के साथ आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं, हितों और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को मजबूत आवाज दी जाएगी।
उपाध्यक्ष आरिफ नियाजी, सचिव सलमान मलिक और कोषाध्यक्ष शहजाद राजपूत ने संयुक्त रूप से कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करेंगे तथा संगठन को और मजबूती के साथ जनहित से जोड़ेंगे।
डायरेक्टर चौ. अनवर राणा ने कहा कि क्लब की एकजुटता ही इसकी ताकत है। उन्होंने विश्वास जताया कि नई टीम संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी और पत्रकारों के हितों की रक्षा में हमेशा आगे रहेगी।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ सदस्यों ने नई टीम को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभा में प्रिंस शर्मा, मोनू शर्मा, आरिफ नियाजी, राव शहजाद राजपूत, सलमान मलिक, प्रवेज़ आलम, अमित शर्मा, अनवर राणा, देशराज पाल, पुनीत रोहिला, विशाल यादव सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।
Share this



