हरिद्वार : (फरमान मलिक) जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को पौराणिक एवं धार्मिक महत्व वाले स्थल भीमगौड़ा कुण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से स्थल के रखरखाव, सफाई व्यवस्था और विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

डीएम दीक्षित ने कुण्ड परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्र का गहन अवलोकन करते हुए सौंदर्यकरण कार्यों की संभावनाओं पर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देशित किया कि कुण्ड क्षेत्र के सौंदर्यकरण के लिए एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि यह धार्मिक धरोहर पर्यटन की दृष्टि से और अधिक आकर्षक बन सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सौंदर्यकरण कार्य इस स्थल के पौराणिक महत्व को ध्यान में रखकर किए जाएं तथा आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुण्ड परिसर एवं आसपास से अतिक्रमण, अवैध होर्डिंग्स, पोस्टर और बैनर तुरंत हटाए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सुगम हो और क्षेत्र की स्वच्छता बनी रहे।

इसके साथ ही डीएम ने कुण्ड में पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मां गंगा से कुण्ड तक आने वाले नाले का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को प्रतिदिन सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, पार्षद सुमित चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share this



