मुंबई : (फरमान मलिक) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी खबरों ने अभिनेत्री हेमा मालिनी को नाराज़ कर दिया है। हाल ही में धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर कई गलत दावे किए जा रहे थे, जिन पर हेमा मालिनी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

हेमा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जो कुछ हो रहा है, वह बेहद शर्मनाक और अस्वीकार्य है। कोई जिम्मेदार मीडिया संस्था किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में गलत खबरें कैसे फैला सकती है जो उपचार ले रहा है और धीरे-धीरे ठीक हो रहा है? कृपया परिवार की निजता और भावनाओं का सम्मान करें।”
बताया जा रहा है कि 10 नवंबर को धर्मेंद्र के वेंटिलेटर पर होने की खबर वायरल हुई थी, जिसके बाद देर रात तक मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के बाहर भीड़ जुट गई थी। हालांकि बाद में उनकी टीम ने स्पष्ट किया कि धर्मेंद्र स्वस्थ हैं और रिकवरी कर रहे हैं।

इसी बीच धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखा — “पापा रिकवर हो रहे हैं। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें।”
Share this



