रुड़की : (फरमान मलिक) रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3030 एवं 3080 द्वारा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन अवेयरनेस एंड एलिमिनेशन सीपीएए के सहयोग से “प्रोजेक्ट होप” के अंतर्गत एचपीवी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन आनंद स्वरूप आर्य बाल विद्या मंदिर, दिल्ली रोड, रुड़की में किया गया।

इस कैंप का उद्देश्य बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध कराना और बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कैंप के दौरान स्कूली छात्राओं को निःशुल्क वैक्सीन दी गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि समय पर एचपीवी वैक्सीन लगवाने से भविष्य में सर्वाइकल कैंसर की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि “बेटियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसे कैंप समाज को गंभीर बीमारियों से बचाने में मील का पत्थर साबित होंगे।” उन्होंने रोटरी क्लब और सीपीएए की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर स्वास्थ्य जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाना चाहिए।

कैंप के सफल आयोजन में रोटरी क्लब रूड़की मिडटाउन, रूड़की अपर गंगेस, रूड़की एलीट, रूड़की सेंट्रल और रूड़की ग्रेटर का विशेष योगदान रहा।
प्रोजेक्ट चेयर डॉ. नीना सबलोक और डॉ. संगीता लोढ़ा ने कहा कि “वैक्सीन ही सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ सबसे बड़ी सुरक्षा है।”
सीपीएए की डायरेक्टर डॉ. नूपुर खरे ने बताया कि ऐसी पहल से समाज में बीमारी के प्रति डर खत्म होगा और लोग समय पर रोकथाम के उपाय अपनाएँगे।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3080 रवि प्रकाश, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3030 दिनेश्वर शिवाले, और प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर शालिनी प्रकाश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Share this

