मंगलौर : (फरमान मलिक) थाना क्षेत्र नारसन खुर्द के पास बाइक सवार दंपति पर नकाबपोश बदमाशों द्वारा हमला किए जाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल समीर व नौमान को तमंचे के साथ दबोचा।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सलमान नामक युवक से पुरानी रंजिश के चलते पुरकाजी निवासी राजा ने उन पर हमला कराया। राजा ने अपने साथियों को ₹01 लाख की सुपारी देकर यह साजिश रची थी। आरोपी वारदात के दिन सलमान पर बलकटी से हमला कर भाग गए थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है और षड्यंत्र में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Share this

