रुड़की : (फरमान मलिक) दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुड़की में एनसीसी 84 उत्तराखंड बटालियन की ओर से नामांकन प्रक्रिया आयोजित की गई। चार ट्रेनिंग जे.सी.ओ. की देखरेख में छात्रों का भौतिक परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और साक्षात्कार लेकर चयन किया गया।

कक्षा 8वीं और 9वीं के कुल 185 छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया, जिनमें से 50 छात्रों को एनसीसी के लिए नामांकित किया गया। चयनित छात्रों को विद्यालय प्रधानाचार्या ने प्रोत्साहित करते हुए एनसीसी में सक्रिय बने रहने और अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विद्यालय निदेशक प्रदीप बत्रा, राम अग्रवाल, अर्जुन बत्रा, ध्रुव अग्रवाल, सिद्धार्थ बत्रा और कार्तिक अग्रवाल मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को एनसीसी में उत्साहपूर्वक भाग लेने और देशसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया।

Share this

