पिरान कलियर : (फरमान मलिक) पिरान कलियर क्षेत्र में पुलिस लगातार सट्टेबाजों पर शिकंजा कस रही है। आए दिन दबिश देकर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद इन अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रही है।

समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मौसम अली ने कहा कि लगातार पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अपराधी जल्दी छूट जाते हैं, जिस कारण उनके अंदर पुलिस-प्रशासन का डर खत्म हो चुका है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं और उनकी जमानत याचिकाएं निरस्त कर कठोर कार्रवाई की जाए और समाज में जहर घोलने वाले ऐसे लोगों की जड़ों को खत्म करने के लिए पुलिस के साथ-साथ आम जनता को भी आगे आना होगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ समय के लिए हालात शांत होते हैं, लेकिन थोड़े ही दिनों में सट्टे का कारोबार फिर शुरू हो जाता है। इससे क्षेत्र में अपराध और असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ने का खतरा बना रहता है।

स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ स्थायी निगरानी व्यवस्था लागू की जाए, ताकि पिरान कलियर को सट्टेबाजी के जाल से मुक्त कराया जा सके।
Share this

