देहरादून : (फरमान मलिक) दून इंटरनेशनल स्कूल की छात्र संबंधित एप को हैक कर फर्जी एप के जरिए ठगी की कोशिश कर रहे तीन साइबर ठगों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बरेली (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद रिजवान निवासी ग्राम मुल्लापुर, पोस्ट रिठौरा, मोहम्मद फराज निवासी बनखाना गुलाब नगर और सुदामा दिवाकर निवासी आरके पुरम (सभी जनपद बरेली) के रूप में हुई है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के अनुसार, आरोपियों ने एप हैक कर अभिभावकों व विद्यार्थियों को एक फर्जी संदेश भेजा, जिसमें “सक्षम रोबोटिक्स लैब” के लिए ₹4990 जमा करने को कहा गया। यह संदेश आधिकारिक प्रतीत हो रहा था, जिससे लोग भ्रमित होकर निजी जानकारी व शुल्क ठगों के खाते में जमा कर सकते थे।


मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच निरीक्षक विकास भारद्वाज को सौंपी गई। जांच में मिले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, बैंक खातों और मोबाइल नंबरों के सत्यापन के बाद टीम ने तीनों आरोपियों को बरेली से दबोच लिया।
Share this



