उत्तरकाशी: (फरमान मलिक) धराली-हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) उत्तराखण्ड पुलिस के नेतृत्व में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर ITBP, वायुसेना, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के सहयोग से प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से कार्रवाई की जा रही है।

आपदा से प्रभावित गांवों और दुर्गम इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वायुसेना के चिनूक और MI-17 जैसे शक्तिशाली हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब तक दर्जनों लोगों को धराली और हर्षिल से एयरलिफ्ट कर ITBP मातली शिविर और जॉलीग्रांट (देहरादून) हेलीपैड तक सुरक्षित पहुंचाया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और उनके निर्देश पर हेलीकॉप्टरों के माध्यम से प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री, पेयजल, दवाइयाँ और आवश्यक खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है। सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति बिना मदद के न छूटे।

एसडीआरएफ की टीमें जोखिम उठाकर पहाड़ी और संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंच रही हैं, जहां सड़क मार्ग टूट गए हैं या पहुंच संभव नहीं है। राहत और बचाव के साथ ही अब पुनर्वास की दिशा में भी तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि “राहत, बचाव और पुनर्वास” तीनों को प्राथमिकता में रखा गया है और हर प्रभावित नागरिक के साथ सरकार खड़ी है।
Share this



