हरिद्वार : (फरमान मलिक) हरिद्वार के बैरागी कैंप क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे पानी मैदान की ओर बढ़ने लगा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है।

पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और जेसीबी मशीनों की मदद से मिट्टी डालकर गंगा के पानी को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
प्रशासन का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैयार हैं।

Share this



