उत्तरकाशी : (फरमान मलिक) उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा ने कई परिवारों को अपार दुःख दिया है और सरकार उनकी पीड़ा को पूरी तरह से समझती है।

सीएम धामी ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में पूरी मजबूती से प्रभावितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि हर लापता व्यक्ति को जल्द से जल्द खोजा जा सके और हर परिवार को आवश्यक मदद पहुंचाई जा सके। सरकार की प्राथमिकता है कि राहत और बचाव कार्यों में कोई ढिलाई न हो और पीड़ितों को शीघ्र राहत मिले।
उत्तरकाशी में नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को चौबीसों घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आपदा की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने को कहा।


धराली क्षेत्र में सभी सरकारी एजेंसियां, विभाग और सेना आपसी समन्वय से राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। बीती रात ही 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। बंद पड़े रास्तों को खोला जा रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति संकट में न रहे।
Share this



