हरिद्वार : (फरमान मलिक) कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात SDRF उत्तराखंड की मुस्तैदी और तत्परता ने शनिवार को तीन कांवड़ियों की जान बचा ली। गंगा स्नान के दौरान प्रेम नगर घाट और कांगड़ा घाट पर डूबते हुए तीन अलग-अलग युवकों को SDRF टीमों ने समय रहते बाहर निकाल लिया।

प्रेम नगर घाट पर बह गया था 16 वर्षीय युवक
पहली घटना प्रेम नगर घाट की है, जहां उत्तर प्रदेश निवासी 16 वर्षीय आदर्श पुत्र प्रमोद गंगा स्नान करते हुए तेज बहाव में बह गया। घाट पर तैनात SDRF टीम ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस अभियान में एसआई आशीष त्यागी, एएसआई दीपक मेहता, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल सागर कुमार, नवीन बिष्ट, सुभाष और होमगार्ड अंकित शामिल रहे।

कांगड़ा घाट पर दो कांवरियों की जान बचाई
दूसरी घटना कांगड़ा घाट पर हुई, जहां करनाल (हरियाणा) निवासी रिंकू (32) और अमरोहा (उत्तर प्रदेश) निवासी लोकेंद्र (23) गहरे पानी में बहने लगे। SDRF टीम में तैनात हेड कांस्टेबल आशिक अली, कांस्टेबल प्रकाश मेहता और नितेश खेतवाल ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
SDRF की यह तत्परता ना सिर्फ उनकी कार्यकुशलता का उदाहरण है, बल्कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति उनकी गंभीर प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
Share this



