मुजफ्फरनगर (फरमान मलिक) मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शहर कोतवाली पुलिस ने कूड़े के ढेर पर नवजात भ्रूण फेंकने के मामले में एक युवक और उसकी साली को गिरफ्तार किया है।


पुलिस के अनुसार, जीजा-साली के अवैध संबंधों के कारण साली गर्भवती हो गई थी, जिसके बाद जीजा ने गर्भनिरोधक गोलियां देकर घर पर ही गर्भपात कराया और भ्रूण को कूड़े में फेंक दिया।एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में बताया कि 24 जून को रुड़की चौकी चुंगी के पास कूड़े के ढेर में मानव भ्रूण मिलने की सूचना मिली थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
थाना प्रभारी उमेश रोरिया की अगुआई में टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। रिवर्स में फुटेज चलाकर पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर उत्तरी रामपुरी निवासी अभिषेक और उसकी अविवाहित साली को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभिषेक ने स्वीकार किया कि उसका अपनी साली से अवैध संबंध था, जिससे साली गर्भवती हो गई। लोक लाज के डर से उसने गर्भनिरोधक दवाइयां खिलाकर घर पर ही गर्भपात कराया और भ्रूण को कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चालान कर दिया है।
इस सफल खुलासे के लिए एसएसपी ने जांच टीम को 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। यह घटना समाज में रिश्तों की मर्यादा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है।
Share this



