पिरान कलियर : थाना पिरान कलियर क्षेत्र के मेहवड़ कलां गांव के एक युवक पर पिता – पुत्र ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिवारजन युवक को हॉस्पिटल लेकर गए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

जानकारी के अनुसार मुजम्मिल पुत्र फकीरा निवासी ग्राम मेहवड कला थाना पिरान कलियर ने बताया कि बीती शाम मंगलवार की शाम के 6:30 बजे उसका भाई मुर्सलीन पुत्र फकीरा जब कलियर के पास बाग में पानी दे रहा था तभी वहा पर असलम पुत्र हसन अली ऊर्फ रिड़का व हसन अली ऊर्फ रिड़का पुत्र नामालूम निवासीगण कलियर आए और बाग में पानी देने की बात को लेकर गाली गलौच करने लगे।

जब मुर्सलीन ने गाली देने से मना किया तो असलम व उसके पिता दोनो ने मुर्सलीन के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके सिर पर लाठी – डंडे से जोर से कई वार किये।

जिससे मुर्सलीन का सिर फट गया और खून निकलने लगा। जिसकी वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर आस पास के लोगों को इकटठा होते देख असलम व उसके पिता दोनो जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।

घटना के बाद पुलिस द्वारा पीड़ित मुर्सलीन का मेडिकल कराया गया। जहां डॉक्टर ने गंभीर चोट के कारण मुरसलीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसके बाद पीड़ित पक्ष ने विपक्षीगणों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।