भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी शिकोहपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुए झगड़े में एक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर घायल हुआ है। वहीं गुस्साए परिजनों ने पहले थाना भगवानपुर एवं फिर सिविल अस्पताल में हंगामा किया। मृतक के परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे खेड़ी शिकोहपुर निवासी नदीम ने बताया कि गांव में पूर्व प्रधान के पुत्रों ने बीते रोज उनके साथ मारपीट की थी। जिसके बाद उनके द्वारा मामले में तहरीर मंडावर पुलिस चौकी में दी गई थी।

नदीम के अनुसार मामले में कारवाई नहीं हुई और आज सुबह जब उनका भाई शमीम और नफीस पुत्र नसीम बच्चे को स्कूल से छोड़कर वापस लौट रहा था तो फिर से दबंगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। बताया कि नफीस के सर में फावड़े से वार किया गया जो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भेजा गया।
वहीं शमीम को मारपीट करते हुए धक्का दिया जिसने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर भगवानपुर थाने के सामने प्रदर्शन करने लगे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया है ।

थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों की मांग है कि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए अन्यथा वह अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन को मजबूर होंगे।