हरिद्वार : आज साल के आखिरी दिन, 31 दिसंबर को पुराने साल का विदाई और नए साल के स्वागत में युवक-युवतियां जगह-जगह डीजे पर डांस करते हैं या फिर शराब पीकर बाइक दौड़ाकर हुड़दंग मचाते हैं। ऐसे में हरिद्वार पुलिस ने इस साल ऐसे नशेड़ी युवकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है।

एसएसपी का कहना है कि अगर कोई शराब पीकर या नशे की हालत में तेज बाइक चलाते हुए या हुड़दंग करते हुए पाया गया, तो उसे सीधे हवालात भेजा जाएगा। इसके लिए पुलिस ने कई विशेष टीमों का गठन किया है और सुरक्षा के लिहाज से चाक-चौबंद व्यवस्था की है।
SSP प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को अपराधियों और नशे में धुत लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस ने गोपनीय पिकेट ड्यूटी लगाई हैं, जो नशे में चल रहे बाइकर्स और हुड़दंगियों की पहचान करेगी। यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर सड़क पर बाइकों पर फर्राटा भरते हुए या शोर मचाते हुए दिखेगा, तो उसे पकड़कर हवालात भेज दिया जाएगा।

एसएसपी ने किसी भी तरह की अश्लीलता, हुडदंग या शांतिभंग करने वालो पर नकेल कसने के लिए पुलिस टीमो को गस्त तेज करने के दिए निर्देश दिए है.
Share this

