हरिद्वार : (फरमान मलिक) जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपदवासियों की कुल 89 समस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें से 42 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के लिए भेजा गया।


जनसुनवाई में भूमि विवाद, अतिक्रमण, जलभराव, पेयजल, बिजली, आधार कार्ड आदि से जुड़ी शिकायतें सामने आईं।
कई शिकायतकर्ताओं ने विभागीय लापरवाही और अनियमितताओं पर भी आपत्ति जताई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए। साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share this

