हरिद्वार : (फरमान मलिक) सैनी सभा (रजि.) सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बड़ी बैठक रविवार को ज्वालापुर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुई। इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से आए हजारों समाज बंधुओं की उपस्थिति में कुल छह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

बैठक की अध्यक्षता सभा के उपाध्यक्ष कर्ण सिंह सैनी ने की, जबकि संचालन एडवोकेट महक सिंह सैनी और मनोज सैनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बैठक की शुरुआत में पार्षद सुबोध सैनी ने अब तक की कार्यवाही का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
डॉ. पहल सिंह सैनी ने वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल जनवरी 2025 में समाप्त होने की बात रखते हुए लोकतांत्रिक चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। पंकज सैनी धनपुरा ने आगामी चुनाव तक 21 सदस्यीय तदर्थ संयोजक मंडल के गठन का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने समर्थन दिया।

महेंद्र सिंह सैनी ने आगामी चुनावों में अधिक से अधिक समाज के लोगों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाने की बात कही। वहीं प्रदीप सैनी ने सैनी सभा और आश्रम के खिलाफ षड्यंत्र में शामिल कुछ पूर्व पदाधिकारियों को आजीवन निष्कासित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभा ने पारित किया।
पवन सैनी निजामपुर द्वारा तदर्थ कमेटी को आवश्यक अधिकार सौंपे जाने का प्रस्ताव भी बैठक में पारित हुआ।
बैठक में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी, नवीन सैनी (सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष), किसान नेता विकास सैनी, कांग्रेस नेता आशीष सैनी, बसपा प्रदेश प्रभारी प्रदीप सैनी, गाजियाबाद, सहारनपुर, दिल्ली, बिजनौर, मेरठ, हरिद्वार आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सभा में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए और सैनी समाज की एकता व भविष्य के लिए मजबूत नेतृत्व एवं पारदर्शी प्रबंधन की दिशा में अहम निर्णय लिए गए।
Share this

