मंगलौर : (फरमान मलिक) नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुरा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद से परेशान होकर एक 22 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक की पहचान शाहनूर उर्फ लीलू पुत्र परवश के रूप में हुई है। परवश पीआरडी में तैनात हैं और परिवार गांव पीरपुरा में ही रहता है।

परिजनों के अनुसार युवक पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और घर में किसी बात को लेकर अक्सर कहासुनी भी होती रहती थी।

शनिवार सुबह करीब 7 बजे किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ, जिससे आहत होकर शाहनूर ने घर में रखी जहरीली दवा खा ली।

परिजनों ने जब हालत बिगड़ती देखी तो आनन-फानन में विनय विशाल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया।

बाद में सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version