देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड में नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चंपावत और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स जब्त की है।

कुल 5 किलो 688 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये आंकी गई है।

एमडीएमए को आमतौर पर ‘एमडी’ के नाम से जाना जाता है और यह एक खतरनाक सिंथेटिक ड्रग है, जो युवाओं में तेजी से फैल रही है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जो इस खेप को सप्लाई करने की फिराक में थी।

पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र द्वारा इस प्रभावशाली ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम को ₹20,000 नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया है। यह बरामदगी ‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम मानी जा रही है।

पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version