टिहरी : मलेथा (टिहरी) में वीर शिरोमणि माधोसिंह भण्डारी स्मृति मेले के शुभारम्भ के अवसर पर कार्यक्रम को आयोजित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा “प्रदेश में जमीन खरीदने के नाम पर लैंड बैंक बनाकर इसका दुरुपयोग करने वालों की गहनता से जांच की जा रही है। यदि कोई नियम का उल्लंघन करता है तो उनकी जमीन को सरकार में निहित किया जा रहा है। शीघ्र ही प्रदेश में एक सख्त भू कानून लाया जाएगा।

आगे पुष्कर सिंह धामी ने कहा “हमने गरीब बेटे-बेटियों की प्रतिभा के साथ न्याय करने के लिए सख्त नकलरोधी कानून बनाया है। जिसके माध्यम से पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो रही है।

सीएम धामी ने आगे कहा “”प्रदेश में किसान भाइयों को सुदृढ़ बनाने के लिए बिना ब्याज के ऋण दिया जा रहा है। हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के माध्यम से माताओं-बहनों के उत्पादों को कोने-कोने तक पहुंचाया जा रहा है।

सीएम धामी ने कहा यह मेला कोई सामान्य मेला नहीं है, यह मेला लगातार अपना विस्तार ले रहा है। यह मेला विशिष्ट उत्सव है। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने का ऐसा प्रयास है जो हमें अपनी जड़ों से जोड़ने के साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी एक प्रेरणा देने का कार्य करेगा ।”:

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version