देहरादून : (फरमान मलिक) साइबर ठगों ने ‘गोल्डन ब्रिज इनवेस्टमेंट’ (GBI) नाम की वेबसाइट बनाकर दून निवासी डॉक्टर रघुबीर सिंह आनंद से करीब 46.01 लाख रुपये की ठगी कर ली। वेबसाइट पर झूठे प्रमाणपत्र और फर्जी मुनाफे का झांसा देकर यह ठगी की गई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना देहरादून में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

डॉ. आनंद निवासी डीएल रोड ने बताया कि उन्होंने 23 अप्रैल को GBI वेबसाइट पर ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू की थी। साइट पर कुछ लाइसेंस और दस्तावेज दिखाए गए थे, लेकिन जब उन्होंने आरबीआई से जारी वैध लाइसेंस मांगा तो कंपनी ने देने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद वेबसाइट पर लगातार मुनाफा दिखाया जाता रहा, जिससे वे धीरे-धीरे निवेश करते चले गए।

19 जून को अचानक वेबसाइट होल्ड पर डाल दी गई। तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तत्काल साइबर थाने में शिकायत दी।

साइबर थाना डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में साइबर ठगी के मामलों में तेज़ी देखी जा रही है और पिछले 10 दिन में दर्ज यह सातवां केस है, जिसमें बीस लाख से अधिक की रकम की ठगी हो चुकी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version