हरिद्वार : कोतवाली नगर हरिद्वार एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा हरिद्वार नगर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं आसपास के होटलों में चेकिंग व भौतिक सत्यापन अभियान चलाया गया।

एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग टीम द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यदि किसी भी व्यक्ति को बिना वैधानिक पहचान पत्र के कमरा दिया गया अथवा संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई, तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

विशेष रूप से विदेशी नागरिकों को कमरा देने पर उसकी सूचना तत्काल संबंधित कोतवाली/थाने को देने के निर्देश दिए गए। साथ ही किसी भी संदिग्ध महिला या पुरुष के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया।

हाल ही में रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, चौक-चौराहों पर असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिन पर संज्ञान लेते हुए छापेमारी की कार्रवाई की गई। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

होटल संचालकों को चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा असामाजिक गतिविधियों में लिप्तता पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चैकिंग करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राखी रावत,उप निरीक्षक सुनील पंत,मुख्य आरक्षी राकेश कुमार,आरक्षी जयराज,आरक्षी दीपक चंद शामिल रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version