पिरान कलियर : (फरमान मलिक) उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो चुका है। इसमें छात्र-छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।

आपको बता दे कि कई छात्र – छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। इसी सूची में पिरान कलियर क्षेत्र के रहमतपुर गांव में फ्यूचर कोचिंग सेंटर के स्टूडेंस ने भी जीत का परचम लहरा डाला। जिसमे रहमतपुर गांव क़े मुनीर अंसारी पुत्र शाहजाद ने 10 वी कक्षा मे 408 अंक लाकर अपने स्कूल एवं गांव का नाम रौशन किया है।

वही आपको बताते चले कि फ्यूचर कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट्स ग्राम बेलड़ा से अयान पुत्र गुलज़ार ने 10 वी कक्षा मे 401 अंक लाकर टॉप किया।

साथ ही 12 वी क़े एक और होनहार छात्र आजम मलिक पुत्र इनाम ने 399 अंक लाकर गांव व क्षेत्र का नाम रौशन किया। सभी स्टूडेंट्स के बेहतरीन रिजल्ट से घर परिवार में खुशी का माहौल है।

फ्यूचर कोचिंग सेंटर रहमतपुर क़े संस्थापक तौफीक अंसारी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया अबकी बार पिछले साल के मुकाबले 100 फीसदी अच्छा रिजल्ट रहा है।

Share this

Comments are closed.

You cannot copy content of this page

Javascript not detected. Javascript required for this site to function. Please enable it in your browser settings and refresh this page.

Exit mobile version