परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात युवक ने फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उसकी फोटो की थी अपलोड..

रुड़की/मंगलौर : रविवार को मंगलौर में एक बीकॉम की छात्रा ने गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही जल पुलिस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। छात्रा की तलाश में जलपुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। किन्तु अबतक छात्रा का कुछ पता नही चल पाया। गोताखोर छात्रा की तलाश कर रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुमराड़ी गांव की रहने है। परिजनों के मुताबिक छात्रा बीकॉम में पढ़ती है। परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात युवक ने फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उसकी फोटो अपलोड कर दी।

जिससे परेशान होकर छात्रा ने अपने घर पर एक सुसाइट नोट छोड़ा। जिसके बाद गंगनहर पर अपना मोबाइल छोड़कर नहर में छलांग लगा दी। युवती की चुन्नी भी गंगनहर के पुल के किनारे एक झाड़ियों में फंसी हुई मिली है।

मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस और जलपुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे। गंगनहर में सर्च अभियान चलाकर छात्रा की तलाश की गई, लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चल सका।मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया छात्रा की तलाश जारी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version