रुड़की : (फरमान मलिक) रुड़की के केएलडीएवी पीजी कॉलेज में गुरुवार को शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने पांच महीने से वेतन न मिलने के खिलाफ कॉलेज प्रांगण में प्रदर्शन किया। काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए उन्होंने प्राचार्य एमपी सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की गई। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, फिर भी वे पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 30 जुलाई तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे भूख हड़ताल शुरू करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की होगी। प्राचार्य एमपी सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी है और जल्द समाधान की उम्मीद है।

विरोध प्रदर्शन में डॉ. आशीष रस्तोगी, डॉ. तनवीर, मुदित गर्ग, शशि त्यागी, मेघा जुयाल, राजेश चंद्र नोटियाल, पूजा अरोड़ा, अमित अग्रवाल, डॉ. करण भाटी, डॉ. वंदिता श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, राजीव गुप्ता, पूर्णिमा श्रीवास्तव, नरेश कुमार, हरीश खंडूरी, सोनिया, तेजपाल, अमित कुमार सहित कई कर्मचारी शामिल रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version