रूडकी : गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पहली पत्नी के होते हुए युवक द्वारा दूसरी शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बात की जानकारी होने पर जब पहली पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति ने दो साल के बेटे के साथ अपनी पहली पत्नी को पीटकर घर से निकाला। इस मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर दी है।

यह है पूरा मामला

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सुनहरा रोड निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसका 2 साल का बेटा भी है. पति ई-रिक्शा चलाकर परिवार चलाता है।

करीब एक माह से पति का व्यवहार बदल गया है और वह अक्सर घर आकर मारपीट करने लगा। इस बीच उसे पता चला कि उसका एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। साथ ही पति ने छिपकर दूसरी शादी कर ली ।

इसकी जानकारी होने के बाद विरोध करने पर पति ने मारपीट कर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. आरोप लगाया कि पति ने बेटे सहित उसे घर से निकाल दिया है। घर आने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version