• जादू-टोने का भय दिखाकर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार, तो वहीं हर बीमारी का इलाज करने का दावा करने वाले दम्पत्ति का दून पुलिस ने किया शर्तिया इलाज..

देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में शुरू “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत देहरादून पुलिस ने ठगी और पाखंड करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में चार दिनों में 100 से अधिक ढोंगी बाबाओं को हिरासत में लिया गया, जिनमें कई बाहरी राज्यों से आए थे।

पुलिस ने एक जोड़े को भी पकड़ा, जो सड़क किनारे बिना अनुमति के जड़ी-बूटी की दुकान चलाकर लोगों को ठग रहा था। ये लोग झाड़-फूंक और चमत्कार का डर दिखाकर भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे।

एसएसपी ने दो टूक कहा, “कोई भी हो, आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।” अभियान के तहत अब तक दर्जनों ऐसे लोगों पर कार्रवाई हुई, जो बिना किसी धार्मिक आधार के लोगों को गुमराह कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने इस अभियान को जनता की आस्था और सामाजिक विश्वास की रक्षा की दिशा में बड़ा कदम बताया। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है, और लोगों से सतर्क रहकर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की गई है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version