पिरान कलियर : (रागिब नसीम) पिरान कलियर में एक तरफ साबिर पाक के 756 वे उर्स का आगाज हो चुका है। जिसमे शामिल होने देश विदेश से लाखो लोग हर साल पिरान कलियर आते है, तो वहीं बारिश के मौसम में कलियर में खुले पड़े नाले हादसों को न्योता दे रहे हैं।

अनेक जगह ऐसी है जहां सफाई कर्मचारी ही नाले की सफाई या गंदगी निकालने के बाद स्लैब नहीं लगाते और और इस कारण बड़े हादसे होने का कारण बना रहता है।

उर्स के दौरान मेला ग्राउंड, दरगाह मकबरे ओर कव्वालियों के जिस रास्ते पर कार्यकम होते हैं. उस रास्ते में जो नाला पड़ता है उस नाले पर सीमेंट के सलेप गिरे हुए थे जिन्हे नाले की सफाई के लिए खोले गए थे।

सफाई पूरी होने के बाद वो सलेप नाले के ऊपर नही रखे गए. नाले पूरी तरह से खुले हुए है. जिस कारण वहां से ग्रामीणों और जायरीनों को मजबूर होकर इस नाले के ऊपर को छलांग लगाकर नाले को पर करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से कलियर में लगभग अनेक स्थानों पर पानी की निकासी को लेकर नालों का निर्माण किया गया है। वहीं कलियर में के अनेक स्थानों पर बने नाले आज भी प्रशासन की अनदेखी के बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version