हल्द्वानी : (फरमान मलिक) हल्द्वानी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां ऑनलाइन लूडो गेम की लत में डूबी एक छात्रा ने लाखों रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली। मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड स्थित स्पेरो कॉलोनी का है।

एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा 21 वर्षीय हर्षिता जोशी, शुक्रवार को अपने घर पर थी। जब उसकी मां और भाई बाजार से वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि हर्षिता ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घर की तलाशी में एक सुसाइड नोट मिला जिसमें हर्षिता ने लिखा कि वह ऑनलाइन लूडो गेम की आदी हो चुकी थी। शुरुआत में गेम से पैसे कमाए, लेकिन बाद में 4 से 5 लाख रुपये गंवा बैठी।

खुद को इस गिल्ट से बाहर न निकाल पाने के चलते उसने यह कठोर कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं छात्रा के परिवार में गहरा मातम पसरा हुआ है।

शुरुआत में गेम से पैसे कमाए, लेकिन बाद में 4 से 5 लाख रुपये गंवाने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम..

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version