देहरादून : (फरमान मलिक) सचिवालय में टिहरी लोकसभा क्षेत्र के माननीय विधायकगणों के साथ हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विकास योजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए और प्रभावी क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी जाए।

बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकगणों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समस्त विकास कार्यों को शॉर्ट, मिड और लॉन्ग टर्म श्रेणियों में विभाजित कर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए।

साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कार्यों की प्रगति से संबंधित समस्त जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ ही माननीय विधायकगणों को समय-समय पर उपलब्ध कराई जाए।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वर्षा समाप्त होते ही समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ विद्युत, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, सीवरेज आदि मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। गढ़वाल कमिश्नर को माननीय विधायकगणों और सभी जिलाधिकारियों के मध्य प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए समस्त विकास कार्यों की निरंतर निगरानी और प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

माननीय विधायकगणों से अपेक्षा है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों को आम जनता तक पहुंचाएं, जिससे जनविश्वास और सहभागिता को और अधिक सशक्त किया जा सके।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version