पिरान कलियर : भारतीय सर्वधर्म सेवा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून के सहयोग से सोमवार को हज कमेटी परिसर, पिरान कलियर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस विशाल शिविर में 1581 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई, जबकि 45 यूनिट रक्तदान किया गया।

विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने लोगों की जांच की, जिनमें जनरल फिजिशियन, सर्जन, ईएनटी, हड्डी, नेत्र, बाल एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल रहे। शिविर में 35 मरीजों को आगे की सर्जरी के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर किया गया।

शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय समाजसेवियों और ट्रस्ट के सदस्यों का अहम योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन मो. आदिल फरीदी ने किया, जिन्होंने कहा —
“हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार लगाए जाएंगे।”

कलियर प्रेस क्लब के महामंत्री जावेद साबरी ने कहा —
“इस तरह के शिविर की क्षेत्र में जरूरत हैं। आदिल फरीदी जैसे युवाओं की पहल से समाज में जनसेवा की नई सोच पैदा होती है। प्रेस क्लब हमेशा ऐसे सामाजिक कार्यों में सहयोग करता रहेगा।”

लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े स्तर पर स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन पिरान कलियर क्षेत्र में पहली बार हुआ है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version