देहरादून : (फरमान मलिक) नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। यह निर्णय कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर विभाग द्वारा लिया गया है, ताकि वे पात्र लोग भी योजना का लाभ ले सकें जो अब तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे।

प्रदेश के कई क्षेत्रों में जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान लोगों ने रेखा आर्य के सामने यह समस्या रखी थी कि निर्धारित तिथि 30 नवंबर तक वे आवेदन नहीं कर सके। इस पर मंत्री ने आवेदन अवधि बढ़ाने का निर्देश दिया।

विभाग के अनुसार, प्राप्त आवेदनों में संशोधन का अवसर भी दिया जाएगा। इसके लिए 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। रेखा आर्य ने स्पष्ट किया है कि 20 दिसंबर के बाद आवेदन की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। इसलिए सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन अवश्य पूर्ण करें।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version