हरिद्वार : (फरमान मलिक) रानीपुर मोड़ पर स्थित शंकर डेयरी और राणा मोबाइल फोन की दुकान में आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा, जहां से बड़ी मात्रा में व्हिस्की और बीयर बरामद हुई। दुकानों में व्हिस्की और बीयर के अलग-अलग ब्रांड खुलेआम बेचे जा रहे थे।
आबकारी विभाग की टीम ने शंकर डेयरी पर जब छापा मारा तो डीप फ्रीजर में व्हिस्की और बियर मिली तो वहीँ चंद कदम दूर ही टीम ने राणा मोबाइल शॉप पर भी छापा मारा, जहाँ शराब के पव्वे और बोतल बरामद हुई।।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शंकर डेयरी में लंबे समय से शराब और बीयर का अवैध कारोबार चल रहा था, और आबकारी विभाग की इस कार्रवाई को औपचारिकता बताया जा रहा है।
लोगों का मानना है कि यह धंधा बदस्तूर जारी रहेगा, क्योंकि विभाग की कार्रवाई केवल दिखावा मात्र है।
आबकारी विभाग की टीम ने दोनों दुकानों से शराब और बीयर की खेप जब्त कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


