झबरेडा : पब्लिक प्लेस में शराब पीकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ बीते रोज थाना झबरेड़ा क्षेत्रान्तर्गत चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस टीम ने शराब के नशे में हुडदंग मचा रहे 08 युवकों को दबोचा है।

इस दौरान पुलिस टीम की पकड़ में आए 08 व्यक्तियों ने माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार की घटना पुनः न दौहराने की बात कही। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई।

हुडदंगियों का विवरण-
1- सुभान अहमद पुत्र मौ०इकलाख निवासी कस्बा झबरेडा
2- वसीम पुत्र तसीम निवासी ग्राम पांवटी झबरेडा
3- प्रशान्त कुमार पुत्र अमरीश निवासी कस्बा झबरेडा
4- प्रवेश पुत्र सतेन्द्र निवासी ग्राम पांवटी झबरेडा
5- रवि कुमार पुत्र सतपाल निवासी ग्राम डेलना झबरेडा
6- सारिक पुत्र इदू निवासी कस्बा झबरेडा
7- रोकी पुत्र रोशनदास निवासी ग्राम डेलना झबरेडा
8- सुमित पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम डेलना झबरेड़ा

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version