अहमदाबाद: एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद अहमदाबाद के असारवा स्थित सिविल अस्पताल में अपनों की तलाश में परिजन परेशान हैं. वहीं, अस्पताल के सामान्य वार्ड में 40 वर्षीय विश्वाश कुमार रमेश एक बिस्तर पर लेटे हैं. उन्होंने बताया कि वह इस भयानक हादसे में किसी तरह बच गए.

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/06/पूरे-प्लेन-में-एक-मात्र-जीवित-बचने-वाला-यात्री-जो-11A-सीट-में-S.mp4

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार विश्वाश की छाती, आंख और पैर में चोटें आई हैं. उन्होंने बताया “उड़ान भरने के करीब 30 सेकंड बाद ही एक जोरदार आवाज आई और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि समझ नहीं आया.

”विश्वाश ब्रिटेन के नागरिक हैं. कुछ दिनों के लिए भारत अपने परिवार से मिलने आए थे और अब अपने बड़े भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ वापस लंदन जा रहे थे. विश्वाश ने बताया “जब मैं होश में आया तो मेरे चारों ओर लाशें बिखरी पड़ी थीं. मैं डर गया था. किसी तरह खड़ा हुआ और भागने लगा. चारों ओर विमान के टुकड़े फैले थे. फिर किसी ने मुझे संभाला और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल लाया.”

उन्होंने कहा कि वह पिछले 20 साल से लंदन में रह रहे हैं और उनकी पत्नी व बच्चे भी वहीं रहते हैं. विश्वाश ने बताया कि उनके भाई अजय विमान में दूसरी पंक्ति में बैठे थे. उन्होंने कहा “हम दोनों साथ ही यात्रा कर रहे थे लेकिन अब वह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. कृपया मेरी मदद कीजिए, मैं उन्हें ढूंढ नहीं पा रहा हूं.”

वहीं अस्पताल में कई अन्य यात्री के परिवार और दोस्त भी परेशान हाल अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं.

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version